ईवोक टीवी नेेटवर्क : दुनिया भर में कई ऐसी विचित्र घटनाएं होती रहती है जिससे लोग अचरज में पड़ जाते हैं। ऐसा ही एक नजारा जबलपुर में देखने को मिला। जबलपुर के जिला चिकित्सालय में उस समय अनोखा नजारा देखने को मिला जब एक मरीज अपना इलाज कराने अस्पताल पहुंचा था। अस्पताल परिसर में एक बंदर अचानक उसकी गर्दन पर आकर बैठ गया। फिर क्या था बंदर की इस हरकत के बाद वहां पर देखने वालों का हूजूम लग गया। सभी लोग अपनी तरफ से कोशिश करने लगे कि बंदर उस व्यक्ति के गर्दन से नीचे उतर जाए, लेकिन बन्दर अपनी धुन में मस्त था।
दरअसल, जिला चिकित्सालय में अग्निशमन विभाग मेें कार्यरत कृष्णकुमार विनोदिया के फिसलने से हाथ और पैर दोनों फैक्चर हो गये थे। जिसका इलाज कराने वह जिला चिकित्सालय पहुंचा था। परिसर के अंदर खड़ी एक कार के पास जब वह खड़ा था उसी वक्त अचानक एक बंदर उसके सिर पर आकर बैठ गया। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बंदर उसके सिर से उतरा, लेकिन जैसे ही वह आगे बढ़ा बंदर भी उसके पीछे पीछे चल पड़ा। मरीज जैसे तैसे करके गाड़ी में बैठकर रवाना हुआ लेकिन बंदर ने अभी भी उसका पीछा नहीं छोड़ा था। बन्दर ने उस व्यक्ति के पीछे दौड़ लगा दी।
यह सारा नजारा बड़ा दिलचस्प रहा। इस प्यारे से नजारे को कई लोगों ने अपने फोन के कैमरे में कैद कर लिया। सब लोग बंदर और उस व्यक्ति को ही देख रहे थे। हालांकि बंदर ने किसी को भी किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। इसी बीच वन विभाग की रेस्क्यू टीम वहां पहुंची और बंदर को पकड़ने के प्रयास में लगी।