पहले प्रयागराज पुलिस फिर एसआईटी जांच से गुजरने के बाद अब आनंद गिरि सीबीआई टीम के शिकंजे में है। सीजेएम कोर्ट प्रयागराज के आर्डर के बाद सीबीआई आनंद गिरि को अपने कब्जे में ले चुकी है। भले ही आनंद गिरि लंबे समय से जांच का सामना कर रहा हो लेकिन उसकी रंगीन मिजाज़ जिंदगी और अय्याशी के किस्से थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। महंत कांड के पहले दिन से आनंद गिरि घेरे में है। उसके लकदक कपड़ों, उस पर लगे छेड़छाड़ के आरोपों और एक योगी की जगह भोग और विलासिता वाली जिंदगी की तमाम तस्वीरें और वीडियो सरेआम हो चुके हैं। हमने लगातार नेशनल से लेकर इंटरनेशनल सेलिब्रिटीज के साथ उसके वीडियोस आपको दिखाए। ऐसे वीडियो भी दिखाएं जो और किसी ने नहीं दिखाएं। लेकिन अब आनंद गिरि का एक ऐसा वीडियो सामने आ गया है जो आपको हैरान कर के रख देगा। आप भी कहेंगे भला साधु महात्मा भी कहीं ऐसे होते हैं।
ये भी पढें: Video: Narendra Giri Death: Anand Giri का Bhojpuri लिंक, BJP MP Manoj Tiwari के साथ viral
नियत इतनी नीची और बातें ऊंची-ऊंची। फुल बेशर्मी के साथ सनातन धर्म की मिट्टी पलीद करता एक ढोंगी। ये वीडियो कोई साधारण वीडियो नहीं है। ये देश के सबसे महंगे और आलीशान होटल का वीडियो है। ये उस होटल का वीडियो है जहां रात भर का एक कमरे का किराया ही लाख-लाख रुपए तक है। जहां से आनंद गिरि बेखौफ होकर यहां की आलीशान जिंदगी और लग्जरी के बारे में लोगों को बता रहा है। इतना ही नहीं, ये सब बताते वक्त उसके चेहरे पर जरा भी कोई संकोच का भाव नहीं है। कि लोग एक साधु होकर इतनी आलीशान जिंदगी जीने के बारे में क्या कहेंगे। आपको बता देंगे वीडियो मुंबई के ताज होटल का है, जहां पर 26/11 का आतंकवादी हमला हुआ था। आनंद गिरि इसी होटल के एक लग्जरी सुईट से फेसबुक लाइव के जरिए ऐसे-ऐसे नजारे दिखा रहा है कि आप दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे। तो आप हमारी ना मानिए है और सीधे इस वीडियो को देखिए। हम आपके लिये लेकर आए हैं बिल्कुल एक्सक्लूसिव अनकट वीडियो।