दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की। अक्सर लोग अपने छोटों को ये आशीर्वाद दिया करते हैं। लेकिन पीयूष जैन ने इस लाइन को सच्ची-मुच्ची में सच कर दिखाया। पीयूष जैन ने अपने इत्र की खुशबू के लिए मशहूर कन्नौज को अपने नोटों की खुशबू से महका दिया। बाद में खुशबू कानपुर से होते हुए पूरे यूपी में फैल गई और अब आलम यह है कि पीयूष जैन के घर से इतने नोट निकले हैं कि पूरे उत्तर प्रदेश के इतिहास में कभी किसी के घर से नहीं निकले। ऐसे में हर कोई यह जानने को बेताब है कि आखिर पीयूष जैन के मामले में यह 7 दिन 8 दरवाजे और 9 सीक्रेट वाला माजरा। हर कोई जानने को बेताब है कि आखिर ये पूरा मामला है क्या? तो आइए आपको बताते हैं कि कैसे 7 दिन में 8 तिलिस्मी दरवाजों ने खोल दिये पीयूष जैन के 9 सुपर सीक्रेट।
ये भी पढें: Piyush Jain Latest Update: ‘स्कूटर वाले अरबपति’ पीयूष जैन ने किसके लिए बनवाया था अंडरग्राउंड बंकर
असल में पूरा मामला यह है कि 7 दिनों की मैराथन पड़ताल के बाद पीयूष जैन के मकान में 8 तिलिस्मी रहस्यमई दरवाजे पाए गए थे। जिन्हें समझने के बाद 9 सुपर सीक्रेट सामने आए हैं। अब यही 9 पर सीक्रेट हम आपके सामने एक-एक करके खोलकर रख देंगे। पीयूष जैन के कन्नौज के छिपट्टी मोहल्ला में बने मकान में छापा मारने आई जीएसटी विजिलेंस की टीम को भी ये अंदाज़ा नहीं रहा होगा कि यहां उसे इस तरह का खजाना हाथ लगेगा। इतना ही नहीं खुद अफसरों को छह दिन तक लगातार 108 घंटे का सर्च ऑपरेशन चलाने की उम्मीद रही होगी। लेकिन नोट जुड़ते गए तो कारवां बढ़ता गया। पीयूष जैन ने उसके पुश्तैनी मकान के अंदर का रहस्यमयी भुगोल की खबर ने सभी को चौंकाया। बल्कि बाहर से एक ही दिन वाले आठ दरवाजे वाले मकान को अंदर से जुड़ा न होने की बात भी सामने आई।
यही वजह थी कि जहां फैमिली रहती थी वहीं से गोदाम और ऑफिस के हिस्से में जाने के लिए टीम को बार-बार बाहर की गलियों के चक्कर काटने पड़े। इसी बीच पीयूष जैन के दोनों बेटे प्रत्यूष जैन और प्रियांश जैन भी गली से होकर एक हिस्से से दूसरे हिस्से तक जाते और इम्पार्टेंट इन्फॉर्मेशन देकर वापस आते। जांच का दायरा बढ़ते-बढ़ते पोल खुलने लगी और अंदर दबा खजाना भी सामने आने लगा। इन सीक्रेट्स में 19 करोड़ रुपए नगद, ईंट और बिस्किट की शक्ल में 23 किलो सोना। कमरे के नीचे बेसमेंट में छिपाकर रखा गया 600 लीटर चंदन का कीमती तेल। अलग-अलग गुच्छों में मिलीं करीब 500 चाबियां। 23 किलो सोना, इसमें एक-एक किलो की 22 ईंट, 100 ग्राम की 10 बिस्किट।